कोतवाल बने समाज के लिए एक मिसाल
जब समाज की सभी संवेदना खत्म हो जाती है तब कोई बेसहारों का सहारा बनकर सामने आ ही जाता है ऐसा ही मामला मनेन्द्रगढ़ में देखने को मिला, जब एक महिला के पति की मृत्यु हो गई तब अपने ही लोगों ने साथ छोड़ दिया तब सिटी कोतवाली के थानेदार सचिन सिंह अपने दल बल के साथ सामने आकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया एक छोटे से 2 वर्ष के बच्चे के साथ पूरी प्रक्रिया करवाई, वही इसमें अंतिम समय तक लगने वाले सभी कार्यों को अपनी टीम के साथ पूर्ण करवाया, जो कि समाज में एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है ।
मनेंद्रगढ़ । एमसीबी । कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा के अमली बहरा में रहने वाली श्रीमती सविता सिंह ने ग्वालियर जिले के जवारा निवासी निक्की बाल्मीकि से प्रेम विवाह किया, तो अपने ही लोगों ने इससे दूरी बना ली, वही अपने पति के अंतिम संस्कार के लिए भटक रही थी तब पुलिस इसकी मददगार बन गई , रायपुर से मनेन्द्रगढ़ लाते समय बाल्मीकि की मौत बिलासपुर में ही हो गई, बिलासपुर में पी.एम. के बाद एंबुलेंस वालों ने इस महिला के पति के शव को जंगल में छोड़ कर भाग गए, किसी प्रकार से महिला मनेन्द्रगढ़ थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई , तब कोतवाली प्रभारी ने इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए हर संभव मदद का आश्वासन देकर इसकी अंतिम प्रक्रिया अपने हाथों से करवाई जो कि समाज के लिए एक मिसाल की तरह देखी जा रही है।
वही इस अंतिम संस्कार पूर्ण हो जाने के बाद पत्रकार सिकंदर खान ने कहा की थानेदार हमेशा ही मानवता के लिए कार्य करते आ रहे हैं, उन्होंने इसके पूर्व जब एक महिला डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल आई थी तो उसका ऑपरेशन अपने पैसे से एक प्राइवेट अस्पताल में करवाए थे यह नेक काम के लिए हमेशा याद आते रहेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने कहां की पुलिस के वर्दी से भी ऊपर मानवीय व्यवहार आज दिखाई दिया है जो कि काबिले तारीफ है। वही पत्रकार सतीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह की अनेक मानवता के काम है जो गोपनीय है,इनके द्वारा किया गया है इनके द्वारा करोना काल में गरीबों के यहां घर-घर में भोजन पहुंचाने से लेकर अनेक नेक काम किए हैं इनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। पूर्व पार्षद अभिषेक वर्मा ने कहा कि सचिन सिंह और उनकी टीम लगातार नेक कार्य करने के लिए बहुत-बहुत बधाई के पात्र है। पत्रकार धीरेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि शहर कोतवाल हमेशा ही नेक कार्य करने में आगे रहते हैं इनके इस कार्य के लिए मनेन्द्रगढ़ शहर इनका आभारी रहेगा।
मृतक निक्की बाल्मीक के अंतिम संस्कार के लिए श्रीराम सेवा समिति के द्वारा लकड़ी प्रदान की गई , साथ ही परिजनों को आगे के काम के लिये भी मदद करने की बात कही है ।