छत्तीसगढ़
पूर्व मा0 शा0 भलौर की कक्षा 8वी की छात्रा कुo मानसी का “प्रयास” आवासीय विद्यालय रायपुर में चयन
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। संकुल पिपरिया अंतर्गत संचालित पूर्व मा0 शा0 भलौर की कक्षा 8वी की छात्रा कुo मानसी का “प्रयास” आवासीय विद्यालय रायपुर में चयन तथा इसी विद्यालय की छात्रा जस्मिन प्रतीक्षा सूची में है। इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य के विशेष प्रयास के लिए संस्था के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं समस्त शिक्षकों व जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र जायसवाल संकुल प्राचार्य पिपरिया डॉ विनोद पांडे संकुल समन्वयक कमरुद्दीन सर प्रधान पाठक इरीना मिंज, शबनम प्रसाद. राजेश्वरी साहू. पुष्पा सिंह ने बधाई दी