डिस्ट्रिक्ट कुडो एसोशियेशन एमसीबी के कुडो खिलाडियों ने चतुर्थ कुडो ट्रेनिंग सेमीनार एवं तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कुडो चैंपियनशिप मे हिस्सा लिए और पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। चतुर्थ कुडो ट्रेनिंग सेमीनार एवं तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कुडो चैंपियनशिप मे एमसीबी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया – तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कुडो-कराते चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन दुर्ग जिले के पदनाभापुर मे स्वामी विवेकानंद हाल मे किया गया । टूर्नामेंट मे छत्तीसगढ़ राज्य के 20 जिलो से 650 छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया । बालक एवं बालिका वर्ग मे , सब जूनियर , जूनियर , एवं सीनियर कैटेगारी के खिलाडियों ने अपना दम् खम दिखाया । डिस्ट्रिक्ट कुडो एसोशियेशन एमसीबी के कुडो खिलाडियों ने भी हिस्सा लिए और पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया । पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों मे 21 वर्ष से ऊपर कैटेगारी मे ( PI -230 ) कुमारी श्रुति सोनवानी ने स्वर्ण पदक, (PI -220 ) तरु सिंह रजत पदक जीता । 16 से 19 वर्ष बालिका कैटेगारी मे (PI -210 ) पुष्पा यादव स्वर्ण पदक, (PI -210 ) बालक वर्ग मे नारायण सिंह रजत पदक , बालिका 14 से 16 वर्ष के -45 कि ग्रा. वजन वर्ग मे एलीजाबेद किंडो ने रजत पदक , -50 वजन वर्ग मे गीता सिंह ने कंस्या पदक जीता , बाकी खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किये , राजकुमार सिंह , राकेश सिंह , प्रभावती , जिला कुडो संघ एम.सी.बी. के सचिव सेंसाई हेमलाल पनिका (कुडो ब्लैक बेल्ट- सोदान ) अध्यक्ष अजय चौहान ने एवं समस्त कुडो परिवार ने विजयी हुये खिलाडियों को आगामी होने वाले राष्ट्रीय कुडो चैंपियन मे चयनित किये जाने पर बधाई दी ।