सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली।
मनेन्द्रगढ़। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आदर्श पैरामेडिकल और आदर्श कम्प्यूटर एकेडमी के छात्र छात्राओं के द्वारा गांधी चौक मनेन्द्रगढ़ से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य बाजार से जैन मंदिर तिराहा, भगत सिंह तिराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील कार्यालय से आमाखेरवा स्थित इंस्टीट्यूट तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में मतदाताओं को पंपलेट बांटकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। संस्था के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को नारों के माध्यम से भी जागरूक किया गया।
आपको बता दें की मनेन्द्रगढ़ में मतदाताओं को जागरूक करने और महिला पुरुष मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली के तहत पैरामेडिकल और कम्प्यूटर संस्था के छात्र-छात्राओं के द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने रैली के तहत 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया।
मतदाता जागरूकता रैली
के दौरान छात्र छात्राओं ने आओ सब मिलकर गाएँ, हम वोट देने जरूर जायें। अपनी ही सरकार है, मत देना अधिकार है। देश के मतदाता है, वोट देना आता है।
सबका यह अरमान है, करना अब मतदान है। आन बान और शान से, सरकार बनेगी आपके मतदान से। उम्र अठारह पूरी है,वोट देना बहुत जरूरी है। प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं।
आओ मिलकर अलख जगाये।
शत प्रतिशत मतदान कराये।
चुनाव आयोग का है आव्हान
सबको करना है मतदान।
अपनी सबकी जिम्मेदारी है
विधानसभा चुनाव की तैयारी है।
के स्लोगन से आम जनता को मतदान करने के लिये प्रेरित किया।
इस रैली में संस्था के संचालक रमेश सोनी, सह संचालक संजू सोनी, शिक्षक सोहन यादव,संजय मिश्रा के साथ साक्षी,दिव्या,पूजा ,सुनीता,नेहा, मनीषा, आकांक्षा, दुर्गावती, गीतांजलि, सरोज कोल, अंजली यादव,अल्पा सिंह,मीनाक्षी, सविता,चंदा, प्रिंसेस,रिंकी,रिया,मनीषा, हिरमतिया, किरण,प्रीति,नंदिनी, नीरा, रोहन, पूजा, मानमती, सुमन, मोनिका, नेहा सिंह, रीता, सचिन,नाजिया, दिव्या, नम्रता, पार्वती मौजूद रहे।