छत्तीसगढ़

लोकसभा प्रभारी जोगेश लाम्बा  हुए कार्यकर्ताओ से रूबरू कार्यकर्ताओ को आगामी कार्य योजना को लेकर किया रिचार्ज

भारतीय जनता पार्टी के जोगेश लाम्बा लोकसभा प्रभारी ने सरस्वती शिशु मंदिर बडा बाजार मे एमसीबी जिले के कार्यकर्ताओ पदाधिकारिगण से हुए रूबरू मुलाकात के दौरान महा सम्पर्क अभियान की रूपरेखा तैयार किया गया । छत्तीसगढ सरकार की नितियो को मंडल के समस्त कार्यकर्ताओ से घर घर जा कर सम्पर्क अभियान चालू करने का निर्देश दिया ।

Ghoomata Darpan

लोकसभा प्रभारी जोगेश लाम्बा  हुए कार्यकर्ताओ से रूबरू कार्यकर्ताओ को आगामी कार्य योजना को लेकर किया रिचार्ज

चिरमिरी ।एमसीबी ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला कार्य समिति की बैठक चिरमिरी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बड़ा बाजार में आयोजित किया गया । जिसमे जिला के संगठन प्रभारी श्रीमती उधेश्वरी पैकरा,जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, मुख्य अतिथि पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा ,मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चम्पा देबी पाबले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंग, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप सलूजा,जिला महामंत्री  राम लखन सिंग व वीरेंद्र राणा ,मुकेश जायसवाल सहित एम सी बी जिला के जिला कार्यसमिति, पदाधिकारीगण, मोर्चा के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक, मंडल के मंडल अध्यक्ष,महामंत्री सहित सोशल मीडिया,आई टी सेल टीम , मीडिया के टीम नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता संतोष सिंह, नगर पालिक के नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव,नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव, जनपद अध्यक्ष, सोनमती उरे सहित जिला पंचायत के सदस्य दृगपाल सिंह, रविशंकर सिंह आदि सभी  कार्यकर्तागन उपस्थित थे ।

लोकसभा प्रभारी जोगेश लाम्बा  हुए कार्यकर्ताओ से रूबरू कार्यकर्ताओ को आगामी कार्य योजना को लेकर किया रिचार्ज

में वर्तमान सरकार की नीतियों को उजागर करना और लम्बे समय से छत्तीसगढ की जनता को छलने का कार्य कर रही है ऐसी सरकार को अब सबक सिखाने का समय आ गया है।उक्त बातो को लेकर लोक सभा प्रभारी जोगेश लामा ने आगे बताया की छतीसगढ़ की भूपेश सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार में से एक है।

लोकसभा प्रभारी जोगेश लाम्बा  हुए कार्यकर्ताओ से रूबरू कार्यकर्ताओ को आगामी कार्य योजना को लेकर किया रिचार्ज

गोठानो के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने सिर्फ शासकीय पैसों का दुरपयोग ही किया है । साथ ही साथ उन्होंने शराब घोटाले को लेकर कहा की प्रदेश की सरकार ने हांथ में गंगा जल लेकर कहा था हमारी सरकार आएगी तो हम प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी करेंगे लेकीन सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के साथ केवल विश्वास घात किया है। सरकार की जितनी भी नीतियां हैं सभी प्रदेश में विफल रही है । हमे इस आने वाले चुनाओ में इसी विफलताओं एवं केन्द्र की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना है। ताकि जनता के सामने इस सरकार की सच्चाई सामने आ सके ।

लोकसभा प्रभारी जोगेश लाम्बा  हुए कार्यकर्ताओ से रूबरू कार्यकर्ताओ को आगामी कार्य योजना को लेकर किया रिचार्ज
वंही बैठक को जोगेश लाम्बा जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बूथ स्तर तक अपने सम्पर्क को पहुंचना है। साथ ही साथ जनसंपर्क के माध्यम से सोशल मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रिंट मीडिया को लेकर भी हमे अपनी गतिविधि बनाए रखनी है । आज सोशल मीडिया आम जन तक अपनी बात को पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम है। हमे जन सम्पर्क के माध्यम से हर एक मतदाता तक पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना है।


Ghoomata Darpan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button