छत्तीसगढ़
मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ ने एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ ने एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजन की शुरुआत में नक्सली हमले में शहीद बृजभूषण लाल श्रीवास्तव के परिवार का सम्मान मंच पर उपस्तिथ अतिथियों द्वारा किया गया। पुराना नगरपालिका तिराहे में आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर , शहडोल और कोतमा के अलावा मनेन्द्रगढ़ के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी । 3 घण्टे तक चले कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि , पत्रकार व आम नागरिक सभी देशभक्ति के रंग में रंग गए और देशभक्ति गीतों पर सब एक साथ झूमते नजर आए। मौजूद लोगों ने आयोजन की सराहना की । 2006 में बने मनेन्द्रगढ़ पत्रकार संघ द्वारा तब से आज तक लगातार कई तरह के सामाजिक , धार्मिक और रचनात्मक कार्यकर्मो का आयोजन समय – समय पर किया जाता रहा है। वर्तमान में इस संघ में 25 सदस्य है ।