दंतेवाड़ा में नक्सली हमला,10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद
आईजी बस्तर रेंज सुंदर राजपी
दन्तेवाड़ा । दन्तेवाड़ जिला के थाना अरनपुर क्षेत्र क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें डीआरजी के 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए।जिले में 2018 के बाद यह सबसे बड़ी घटना कही जा सकती है। जिसमें सुरक्षाबलों के जवान शहीद हुए मौके के लिए जिला पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक रवाना हुए। मौके पर दो एंबुलेंस को रवाना किया गया है। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद हैं। दन्तेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। जब अभियान के पश्चात् वापसी के दौरान घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा अरनपुर मार्ग पर आईईड़ी विस्फोट किया गया,
सुंदर राजपी, आईजी बस्तर रेंज ने बताया कि प्रधान आरक्षक जोगा सोडी, मुन्ना राम कडती,संतोष तामो, नव आरक्षक छलगो मंडावी, लखमु मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मंडावी, गोपनीय सैनिक राजूराम करटम ,जयराम पोडियाम, जगदीश कवासी निजी वाहन चालक धनीराम यादव शहीद हो गए हैं