पानी की समस्या को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन
बिलासपुर । आम आदमी पार्टी के द्वारा आज मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ता और नेता बिलासपुर के जंतरमंतर नेहरू चौक पर इकठ्ठा होकर जम मटका फोड़ा गया। आप नेताओ ने जिले के कई जगहों पर हो रही पानी की समस्या को लेकर आज प्रदर्शन किया। वर्तमान में जिले में भीषण गर्मी है और पारा तकरीबन 37 डिग्री तक पहुँच चुका है लोग गर्मी से बेहाल है साथ दिन ब दिन जल स्रोतो का लेवल नीचे जा रहा है लिहाजा लोगो के सामने जल संकट की समस्या गहरा गया है। जल संकट की समस्या को देखते हुए आप के कार्यकताओं ने जम कर नारे बाजी करते हुए बड़ी मात्रा में मटका फोड़ कर विरोध जताया है। साथ ही आप के कार्यकर्तों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर जल संकट प्रभावित क्षेत्रो में पेय जल की व्यवस्था करने की मांग कर ज्ञापन सौपा है।
आप नेत्री उज्वला कराडे ने इस अवसर पर कहा कि पूरा प्रदेश मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है पानी की समस्या बहुत ज्यादा विकराल रूप में है इसके लिए आप ने मटकी फोड़ कर विरोध दर्ज कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है ।