महापौर एजाज ढेबर ने राजधानीवासियों को दी कई सौगातें
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने इस बजट पर कहा कि नगर निगम महापौर का कोई भी योगदान नहीं है
रायपुर। नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने 2023- 24 का नगर निगम का बजट पेश किया। रायपुर निगम बजट प्रस्तुत करने से पहले महापौर एजाज ढेबर कालीबाड़ी स्थित माँ काली मंदिर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद महापौर एजाज ढेबर गोबर से पेंट किए हुए ब्रीफकेस के साथ निगम भवन पहुंचे।
इस ब्रीफकेस में एक तरफ छत्तीसगढ़ महतारी तो दूसरी तरफ कामधेनु का चित्र अंकित था। यह चित्र शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है। महापौर एजाज ढेबर ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया है। इस बार का बजट 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार रुपये है। बजट का पिटारा खोलते ही महापौर एजाज ढेबर ने राजधानीवासियों को कई सौगातें दी। जिसमें लोक कार्य विभाग के लिए 128 करोड़ 66 लाख का प्रावधान है। रायपुर शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 18 करोड़, G20 समिट के लिए 20 करोड़ का प्रावधान है। फूल चौक से आज़ाद चौक के चौड़ीकरण के लिए फ्लाइओवर का निर्माण स्थानीय लोगों की सहमति से किया जाएगा। डॉग शेल्टर होम खोला जाएगा। खेल मैदान, तालाबों उद्यानों को नया कलेवर दिया जाएगा। साथ ही बजट में अन्य प्रावधान भी हैं।
नगर निगम रायपुर की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने इस बजट पर कहा कि नगर निगम महापौर का कोई भी योगदान नहीं है स्मार्ट सिटी का बजट है केंद्र के सरकार का पैसा है कोई प्लानिंग नहीं कर रहे हैं कार्य योजना के बारे में कोई भी ध्यान नहीं देते हैं ध्यान देते उस शहर की जनता को मूलभूत सुविधा मिल सकती थी, महापौर को इस्तीफा दे देना चाहिए ।