मीडिया जंक्शन ग्रुप का बेमिसाल 10 साल, अनोखे आयोजन में सभी वर्ग के लोग हुए शामिल,केक काटकर और आतिशबाजी कर मनाया गया जश्न…
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। एक अनोखा आयोजन देखने को मिला. जहां “मीडिया जंक्शन” नाम से संचालित एक वाट्सअप ग्रुप के दस साल पूरा होने पर सामूहिक मिलन का आयोजन किया गया. वाट्सप ग्रुप का इस तरह का यह पहला आयोजन क्षेत्र में हुआ । इस आयोजन में ग्रुप से जुड़े सभी वर्ग के लोगो ने शामिल होकर जश्न मनाया। सबसे पहले ग्रुप एडमिन व उपस्थित सदस्यों द्वारा ग्रुप के दस साल सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर केक काटा गया. इसके बाद मिष्ठान वितरण कर अतिशबाजी की गई। वही इस आयोजन में पहुंचे लोगों ने ग्रुप एडमिन सतीश गुप्ता की सराहना की. लोगों ने कहा कि मीडिया जंक्शन ग्रुप आज के समय मे एक विचार बन गया है. इस ग्रुप में व्यापारी वर्ग,पत्रकार,अधिकारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन सदस्य हैं । ग्रुप एडमिन सतीश गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार कई ट्रेन एक स्टेशन पर होकर गुजरती है. उस स्टेशन पर मिलती है और लोगो को ट्रेन से कनेक्ट करती है तो उसे जंक्शन कहते हैं. इसी प्रकार सभी वर्ग को एक ग्रुप में कनेक्ट करने को लेकर जब विचार बना तो मीडियाकर्मी होने के नाते मैंने इस ग्रुप का नाम मीडिया जंक्शन रखा। इस दौरान उपस्थित कई लोगों ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह,नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील चौरसिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, मधुसूदन पोद्दार, चेम्बर आफ कामर्स के पंकज जैन, संजीव ताम्रकार , पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रवीण निशी,सचिव मृत्युंजय सोनी,धीरेन्द्र विश्वकर्मा, अधिवक्ता आशीष सिंह, पार्षद जमील शाह,संजय सेंगर , जसपाल सिंह कालरा , रफीक मेमन , रामचरित द्विवेदी , मुन्ना गुप्ता , स्वप्निल सिन्हा,हफीज मेमन, सौरभ मिश्रा , राजेश कातेला , शैलेष जैन के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर मीडिया जंक्शन के सहयोगी एडमिन के रूप में सक्रिय मेम्बर पत्रकार सराफत अली को सतीश गुप्ता ने जिम्मेदारी दी। सभी लोगो के प्रति आभार प्रदर्शन सराफत अली ने किया।