छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय श्रम दिवस के लिए बीएमएस के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। भारतीय मजदूर संघ जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर इकाई की पदाधिकारी की बैठक जिला मंत्री के निवास पर सम्पन्न हुई।
इस बैठक मे कुछ नए संघो के पंजीयनकरण और सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई एवं आने वाले आगामी दिनों में श्रमिकों का एक महासम्मेलन करने की तैयारी में कार्य योजना बनाई गई ताकि भविष्य में श्रमिकों के हित के लिए कार्य किया जा सके व शासन द्वारा श्रमिक हितों के लिए चलाएं जाने वाले योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण निशी तथा जिलामंत्री अजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में कई गई, इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष माधव त्रिपाठी,जिला कोषाध्यक्ष रमेश पटेल , जिला सहमंत्री प्रदीप गुप्ता, सदस्य नारायण यादव, राजेश दास,विष्णु कोरी, चंपा बाई,रामटेकर, रेशमा आदि मौजूद रहे।