जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक सम्पन्न ’वित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्ययोजना पर अनुमोदन
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जैन ने सदस्यों के समक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास के कार्यों की भौतिक वित्तीय प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के कार्यों पर कार्याेत्तर स्वीकृति एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना की जानकारी प्रस्तुत की गई जिसमें पेयजल, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष फोकस रखा गया है। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के अन्तर्गत कार्याे की वित्तीय वर्षवार प्रगति एवं भौतिक-वित्तीय स्थिति की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक आय व्यय लेखा का प्रस्तुतिकरण, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लेखा परीक्षा रिपोर्ट का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2021-22 के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कार्याे के कार्याेत्तर स्वीकृति का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2022-23 में निरस्त कार्याे का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।