छत्तीसगढ़
पत्रकारों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में मेगा रक्तदान शिविर
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। एम.सी.बी. जिला प्रेस क्लब, मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक- 3 सितंबर 2024,दिन-मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुभारंभ किया जा रहा है ।
आपातकालीन स्थिति में मरीजों को रक्त उपलब्ध कराए जाने हेतु मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है , सभी से अपील है कि आंगे आकर रक्तदान करें और शिविर को सफल बनाएं, रक्तदान से ब्लड प्रेशर व हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। रक्तदान कैंसर के खतरे को भी कम करता है। रक्त प्रवाह बेहतर होता है तथा यह शारीरिक वजन घटाने में भी सहायक है। त्वचा संबंधी बीमारियों में भी यह लाभदायक है, सबसे पहले रक्तदान कौन कर रहा है यह भी जानने के लिये जरूर आये,औऱ रक्तदान कर अनेक लोगो को जीवनदान देने में सहयोग करे।