छत्तीसगढ़
मेरा गौठान, मेरा अभिमान (गौ सेवा पखवाड़ा) आयोजित किया
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार समस्त संगठनात्मक जिला एवं विधानसभा ईकाईयों को दिनांक 22 मई 2023 से 07 जून 2023 तक प्रदेश के सभी गौठान में मेरा गौठान, मेरा अभिमान (गौ सेवा पखवाड़ा) आयोजित किया गया

मनेन्द्रगढ़ । ( हफीज मेमन) खंडगवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कटकोना के गौठान में स्व सहायता समूह के दीदीओ का शाल श्रीफल से सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं के बारे में बताया गया जिसमें जिसमें प्रमुख रुप से गौठान समिति के सदस्य महिला स्वसहायता समूह के सदस्य सांसद प्रतिनिधि जनपद पंचायत खंडगवा अशोक श्रीवास्तव युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हफीज मेमन कटकोना सरपंच भुनेस्वरी मरकाम, जारोन्ध सरपंच प्रदीप सिंह युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा, बिजय साहू ,रामअवतार सिंगरौल, देव यादव, दिलीप सिंह मनोज सिंह, अजय लहरे लाल, सजन सिंह, उदित सिंह, राजेश यादव, दीपक गुप्ता, आसिफ मेमन, राकेश प्रजापति, रामसुन्दर, रामप्रताप, संजीउ साहू, संजय साहू ,शिवप्रसाद साहू, रामप्रताप उपस्थित थे ।