छत्तीसगढ़

मेरी माटी – मेरा देश” अभियान जिला समिति मे,राधेश्याम अग्रवाल एवं लखन लाल बने संयोजक सहित अन्य सदस्यों की हुई घोषणा

Ghoomata Darpan

मनेन्द्रगढ़। एम सी बी। 15 अगस्त को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस बार का आजादी का पर्व कई मायनों में खास होगा। सरकार ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ इस बार स्वतंत्रता दिवस मनाने का कार्यक्रम बनाया है। यह अभियान नौ अगस्त को शुरू किया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा।पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की घोषणा की गई थी। इसके बाद देशभर में लोगों ने बड़े उत्साह से अपने घरों में तिरंगा फहराया था। अब इस बार देशवासी ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ आजादी के पर्व को मनाएंगे वंही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 103वें संस्करण के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उनकी स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिकाएं) स्थापित किए जाएंगे।

अपने हालिया संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि अमृत महोत्सव की गूंज और 15 अगस्त करीब आने के बीच, देश में एक और महान अभियान शुरू होने की कगार पर है। हमारे वीर पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाये जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी की सहमति से मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर मे “मेरी माटी – मेरा देश” अभियान* के लिए जिला संयोजक सहित जिला के टीम की घोषणा की गई जिसमे*जिला संयोजकद्वय-
*श्री राधेश्याम अग्रवाल, चिरमिरी मो.7999011705
*श्री लखन लाल श्रीवास्तव, मनेन्द्रगढ़ मो. 9425584562
*जिला सदस्य – श्रीमती रेणुका सिंह, खड़गवां (अध्यक्ष, जिला पंचायत कोरिया) मो. 8839020190
*श्रीमती राजकुमारी बैगा, जनकपुर (अध्यक्ष, जनपद पंचायत भरतपुर) मो. 9303981935
*श्रीमती सोनमति उर्रे, खड़गवां (अध्यक्ष, जनपद पंचायत खड़गवां) मो.8461870788
*श्री रविशंकर सिंह, जनकपुर (सदस्य, जिला पंचायत कोरिया)मो.6263101888
*श्री दृगपाल सिंह, केल्हारी (सदस्य,जिला पंचायत कोरिया ) मो.7697453708
*श्रीमती सरोज यादव,लेदरी (अध्यक्ष, नगरपंचायत लेदरी) मो.7987331511
*श्री धीरेन्द्र विश्वकर्मा, खोंगापानी (अध्यक्ष, नगरपंचायत खोंगापानी ) 9406030313
*श्री संतोष सिंह, चिरमिरी (नेता प्रतिपक्ष, न. नि. चिरमिरी मो.9470683203
*श्री सरजू यादव, मनेन्द्रगढ़ (नेता प्रतिपक्ष, न.पा. मनेन्द्रगढ़ ) मो.700056620
*श्री उमेश जायसवाल, (नेता प्रतिपक्ष, न.पं. झगराखांड) मो.6263581766 उक्ताशय की जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button