छत्तीसगढ़
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चलाई ई बाइक
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ई बाइक चलाकर सड़क पर अकेले बाइक चलाते आये नजर आए, इतनी तेज चली ई बाइक की इस दौरान सुरक्षा कर्मी भी पीछे छूट गये थे।
स्वास्थ्य मंत्री पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में आये थे वही पर उन्हें बताया गया कि पंचायत विभाग में कार्यरत तकनीकी सहायक अनूप श्रीवास्तव ने अपनी पेट्रोल बाइक को ई बाइक बनाया गया है तो स्वास्थ्य मंत्री रायपुर जाते समय अपने आप को रोक न सके और ई बाइक को खुद ही चालू करके चलाकर रोड तक लेकर गये । इन्होने इस कार्य के लिये अनूप को शुभकामनाएं दी,जब अनूप ने बताया कि एक एम्बुलेंस भी बैटरी चलित बनाना चाहता हु तो स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि एक पुरानी एम्बुलेंस में पहले प्रयोग हेतु दिया जाएगा ।