छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार आगजनी मामले में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया बड़ा बयान
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। बलौदा बाजार मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का बड़ा बयान । भारत के संविधान व कानून में सब बराबर है । कोई भी व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली क्यो न हो जो गलत करेगा कानून उसे सजा देगा । बलौदा बाजार में कांग्रेस के नेताओ का भड़काऊ भाषण हुआ है जिसकी वीडियो फ़ोटो सारे सीसीटीवी फुटेज ये बता रहे थे उनके सारे नेता वहां मौजूद थे । देखिये चाहे जितनी भी गाड़िया जाये कानून अपने हिसाब से कार्यवाही करेगा । छत्तीसगढ़ में बहु बल से किसी प्रकार की घटना नही हो सकती किसी को दबाया नही जा सकता है । विष्णु देव साय की ये सुशासन कि सरकार है सब के साथ एक बराबर है ।