ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक और कलेक्टर हुए शामिल

एमसीबी /ग्राम पंचायत डोमनापारा के इमलीगोलाई स्थित रानी दुर्गावती भवन परिसर में मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन, जन संवाद कार्यक्रम और आदिवासी अधिकार समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर पीएस ध्रुव विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पौधा देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। उन्होंने उपस्थित दीदियों से संवाद स्थापित किया। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, डॉ एस.एस. सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी राकेश सिंह, जिला कॉर्डिंनेटर श्रीमती रेखा शिवहरे, सरपंच भवन सिंह सहित बड़ी संख्या में मितानिन बहने, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे।