विधायक डॉ विनय जायसवाल ने फिर साधा निशाना भाजपा पर
एमसीबी जिले के खड़गवां में पंचायत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एक दर्जन ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हुआ वही क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल ने जम कर निशाना साधा
खड़गवां। एमसीबी। खड़गवां विकाखण्ड के उधनापुर में पंचायत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत उधनापुर में शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से विधायक डॉ विनय जायसवाल सहित विकासखण्ड स्तर के अधिकारी मौजूद रहे ।
शिविर में ग्राम छोटे कलुआ. कौड़ीमार. उधनापुर, जड़हरी, मेरो, मुकुंदपुर, आमाडांड में निवास रथ ग्रामीण जनों की समस्या सुनी और निराकरण किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर विधायक के पास पहुँचे । वही इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पिछले 15 साल के सरकार के लोग थे जो नेता गिरी करते थे वो नेतागिरी नही दलाली करते थे आप लोगो ने उदाहरण देखा होगा आप जैसे आदिवासी भाइयों को वन अधिकार पट्टा बनाने में दिक्कत आ रही थी लेकिन जो पिछले बार के जो दलाल लोग थे जो नेता नही थे वो आज खुद वन अधिकार का पट्टा बन गया । आदिवासी भाइयों का पट्टा नही बना किसानों का नही बना जितने पांच साल विधायक रहे, सौ एकड़ जमीन सारे पंचायतों में बना लिया सरकार में आकर ये काम किये है ।