छत्तीसगढ़
विधायक ने पटवारी को लगाई फटकार,त्वरित कार्यवाही करने का एस डी एम को दिये निर्देश
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी ।सामुदायिक पट्टा वितरण कार्यक्रम में पहुचे विधायक डॉ विनय जायसवाल को ग्रामीणों ने पटवारी सुदामा साहू की शिकायत की ,ग्रामीणों की शिकायत पर भड़के विधायक विनय जायसवाल ने सरकार की योजनाओं में ग्रामीणों से पैसे मांगने पर पटवारी को लगाई फटकार और कहा कि शर्म आनी चाहिये तुमको जो ग्रामीणों से पैसा मांगते हो फौती देने के लिए । तुम इतने गरीब हो पटवारियों को पैसा नही मिलता । सब का पैसा तुरंत वापस करो । मौके पर एसडीएम नयन तारा सिंह तोमर को तत्काल कार्यवाही करने का दिये निर्देश