विधायक श्याम विहारी जायसवाल बने मंत्री,मंत्री पद ग्रहण करने के बाद अपने प्रथम गृहग्राम पहुचने पर क्षेत्र के लोगो भव्य स्वागत किया गया
किसान से बने मंत्री आज पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर
रतनपुर।एमसीबी। मनेंन्द्रगढ विधान सभा के साथ साथ पुरा गांव श्याम विहारी जायसवाल के गांव रतनपुर मे अनके मंत्री पद ग्रहण करने के बाद गृह ग्राम रतनपुर में स्वागत के लिए उमड़ पड़ा, भीड़ उनके गांव में बैंड बाजा आतिशबाजी के साथ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का स्वागत भव्य तरीके से किया गया सभी लोगों ने उनको पुष्प, माला पहनकर स्वागत किया और ढेर सारी बधाई भी दी
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सब कुछ मैं आप लोगों के ही वजह से बना हूं जिसे मैं सदा जीवन भर आभारी रहूंगा मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर परिवारजन भावुक हुए
माताश्री के द्वारा अपने मंत्री पुत्र की आरती उतार कर स्वागत किया,माँ का आशीर्वाद मिला बहुत ही भावुक पल
(मंत्री श्याम पर जायसवाल की जीवनसाथी श्रीमती कांता जसवाल ने भी स्वागत किया)
मंत्री श्याम पर जायसवाल की मां ने आरती तिलक कर घर में श्याम बिहारी जायसवाल को प्रवेश किया। इस अवसर पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपना बचपन से लेकर अभी तक के सफरनामा भी अपना बताते हुये भावुक भी हुए, सभी का आभार भी व्यक्त किया ।