छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

एमसीबी । कलेक्टर पीएस ध्रुव की अध्यक्षता में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए डीपीएम को सभी मितानिनों को पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मनेंद्रगढ़ में सोनोग्राफी मशीन के संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। कोविड से बचाव और रोकथाम के लिए गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। महिला एवं बाल विकास विभाग को सुपोषण अभियान में किए गये प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कुपोषित बच्चों को प्रोटीन युक्त भोजन, रेडी टू इट योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए निर्देश दिये। मीटिंग में डीपीएम डॉ प्रिंस जायसवाल, डीपीओ श्रीमती पुष्पा कुजूर और अन्य विभागीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।