छत्तीसगढ़
ऑल इंडिया लीनेस क्लब के द्वारा आश्रम घौरोंदा में मंद बुद्धियों को मच्छरदानी का वितरण किया गया

बिलासपुर ।ऑल इंडिया लीनेस क्लब की एरिया 04 की एरिया ऑफिसर लीनेस निर्मला ध्रुव के द्वारा मंद बुद्धियों का आश्रम घौरोंदा में 10 नग डबल बेड मच्छर दानी का वितरण किया गया। साथ ही बिलासपुर सत्कार क्लब की पूर्व बहु प्रतीक्षित सेवा कार्य वस्त्र सलवार सूट, साड़ी, पेंट शर्ट चादर, खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वयं निर्मला ध्रुव , ऊषा अग्रवाल, क्लब की कोषाध्यक्ष तथा चेयर पर्सन ली. दामिनी अग्रवाल उपस्थित रहीं। पूर्व में इस सेवा कार्य हेतु ली.भगवती यादव, ली. वृंदा मेहता का सहयोग रहा।