श्रीमति जया मोइत्रा ने पुणे में बीएड में 97.77% प्राप्त कर नगर व अपने परिवार की नाम गौरवान्वित किया
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी । झगराखांड नगरपंचायत की बेटी श्रीमति जया मोइत्रा ने पुणे, दि. 28: जेएसपीएम द्वारा संचालित हडपसर में जयवंतराव सावंत कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड द्वितीय वर्ष का परिणाम 97.77 प्रतिशत रहा। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में 2023 में आयोजित वार्षिक परीक्षा में अपने ससुराल में रहकर अपने परिवार की सेवा करते हुए हमारे जिले और अपने परिवार की नाम गौरवान्वित की जिससे प्रेरित होकर जिला महिला मोर्चा की बहनों ने उनके निजी स्थान पर जाकर जिसमें जिला अध्यक्ष श्रीमति प्रतिमा पटवा , पूर्व जिला अध्यक्ष जया कर , अलका गांधी , जिला उपाध्यक्ष रेखा बोराल ,जिला कोषाध्यक्ष विभा सिंग , जिला मीडिया प्रभारी मीनू पटेल, करुणा सिंह , गायत्री दत्ता बहनों ने बेटी की मुंह मीठा कर पुष्पगुच्छ देकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए ।