महाविद्यालय, खड़गवां में नैक पियर टीम ने डा.अजया कुमार पी.पी. की अध्यक्षता में दो दिवसीय निरीक्षण दौरा किया जिसमें उनकी प्रतिक्रिया संतोषजनक रही
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। ग्रामीण छात्र, छात्राओं के जीवन को बेहतर बनाने, उनमें शिक्षा व संस्कार और कौशल विकास के लिए वर्ष 2010-11 में स्थापित शासकीय मां महामाया महाविद्यालय, खड़गवां में नैक पियर टीम ने डा.अजया कुमार पी.पी. की अध्यक्षता में दो दिवसीय निरीक्षण दौरा किया जिसमें उनकी प्रतिक्रिया संतोषजनक रही
नैक पियर टीम में डा.ओमप्रकाश गोसाईं (क्वार्डिनेटर),व डा रमनलाल मोदी (सदस्य) भी साथ रहे जिन्होंने शासकीय मां महामाया महाविद्यालय खड़गवां का दो दिवसीय निरीक्षण किया पर्यावरण संरक्षण में सतत् प्रयासरत प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सोनी ने सबसे पहले नैक पियर टीम के तीनों महानुभावों से महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कराया तत्पश्चात टीम ने बाटनिकल गार्डन,सायकल स्टैंड, लायब्रेरी, स्थापना विभाग,एनआईक्यूएसी आदि का निरीक्षण किया
इसी तारतम्य में प्राचार्य डाक्टर अजय कुमार सोनी ने अपने महाविद्यालय खड़गवां के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह संस्था ग्रामीण छात्र, छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट आदि के लिए स्थापित की गई है यहां के कुछ छात्र, छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में की पदक प्राप्त किए हैं, राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में आसपास के गांव में ग्रामीणों को जागरूक करने का सतत् प्रयास करते हैं साथ ही हम पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देते हैं
इसके बाद विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों ने अपने अपने विषय से संबंधित जानकारी दी
महाविद्यालय के विशेष कार्यक्रम “वेस्ट फार बेस्ट” की प्रभारी हिन्दी विभाग की प्राध्यापक वर्षा तिवारी ने छात्र, छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न माडलों को देखकर नैक पियर टीम ने प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत अद्भुत है कि वानस्पतिक वस्तुओं से श्री गणेश,मोर, तितली आदि के चित्र अभी तक कहीं देखने को नहीं मिले टीम ने सुझाव दिया कि इनकी सार्वजनिक प्रदर्शनी लगाई जानी चाहिए
बाद में टीम ने साइंस लेबोरेटरी, लायब्रेरी, भूगोल प्रयोगशाला, हिंदी विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि का निरीक्षण किया और दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया जिसमें लोकनृत्य सुआ,करमा आदि व लोकगीतों का प्रदर्शन किया गया साथ ही टीम ने छात्र, छात्राओं व पुराने छात्र, छात्राओं से भी बातचीत करके महाविद्यालय के वातावरण, विकास की संभावनाएं तलाशी
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ अजय कुमार सोनी,प्राचार्य,शत्रुघन सोनवानी- असिस्टेंट प्रोफेसर (आई क्यू ए सी प्रभारी) मनीष कुमार शुक्ला- अतिथि व्याख्याता (वाणिज्य) वर्षा तिवारी – अतिथि व्याख्याता (हिंदी)हेमलता साहू- अतिथि व्याख्याता (भूगोल)अंकिता पटेल- अतिथि व्याख्याता (वनस्पति शास्त्र)कमलेश सिंह नेटी- अतिथि व्याख्याता (प्राणी शास्त्र)डॉ प्रेमचंद मौर्य- अतिथि व्याख्याता (हिंदी)डॉ अमर्त्य शंकर त्रिपाठी- अतिथि व्याख्याता (समाजशास्त्र)अशोक कुमार यादव- अतिथि व्याख्याता (अंग्रेज़ी) प्रणव कर- अतिथि शिक्षण सहायक (रसायन शास्त्र) मोनिका गौर – लैब टेक्नीशियन
रितेश गुप्ता – ग्रेड अक्षतानंद पाण्डेय- लैब टेक्नीशियन जनेश सिंह – लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार – कम्प्यूटर आपरेटर तुलसीराम – भृत्य विकास – स्वछक उपस्थित रहे