छत्तीसगढ़

माह भर जिले में किया जायेगा “राष्ट्रीय पोषण माह“ का आयोजन,पोषण माह 2024 का मुख्य उद्देश्य पोषण पंचायतों को सक्रिय करना है

Ghoomata Darpan

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी । जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष “राष्ट्रीय पोषण माह“ का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास के संलग्न संदर्भित निर्देश अनुसार इस वर्ष 01 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक पोषण माह का आयोजन किया जाना है। पोषण माह के प्रभावी सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन एवं गतिविधियों के आयोजन में सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि, सहयोगी विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की सक्रिय भागीदारी, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मण्डली, नेहरू युवा केन्द्रों, नेशनल कैडिट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है। पूर्व वर्षों में राज्य में आयोजित पोषण माह, पोषण पखवाड़ा में विभिन्न सहयोगी विभागों एवं डेव्हलेपमेंट संस्थाओं का सक्रिय एवं परिणाममूलक सहयोग प्राप्त होता रहा है। उपरोक्तानुसार इस वर्ष भी विभिन्न सहयोगी विभागों के मैदानी अमले के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए जिला, विकासखण्ड, ग्राम स्तर एवं प्रत्येक केन्द्र स्तर पर पोषण माह का आयोजन किया जाना है। पोषण माह 2024 का मुख्य उद्देश्य पोषण पंचायतों को सक्रिय करना है, इस हेतु ग्राम स्तर पर सरपंच एवं ग्राम पंचायतों को गतिविधियों का आधार बनाते हुए जनआंदोलन को जनभागीदारी के रूप में परिवर्तित करना है। राज्य द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के दौरान मुख्य रूप से निम्नानुसार थीम पर गतिविधियाँ आयोजित की जानी है:- एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी, समग्र पोषण।
पोषण माह 2024 अंतर्गत 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक प्रतिदिन आयोजित किए जाने वाले गतिविधि कैलेण्डर एवं सहयोगी विभागों की कार्य दायित्व की कार्ययोजना तैयार की गयी है। पोषण माह 2024 अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं, नगरीय निकायों, सहयोगी विभागों स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मण्डलों, युवा समूहों, नेहरू युवा केन्द्रों, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर आदि के साथ समन्वय कर जिला स्तर पर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर पोषण माह सितम्बर 2024 का प्रभावी आयोजन करने का कष्ट करें। पोषण माह के दौरान की जाने वाली समस्त गतिविधियों को जन आंदोलन के डैशबोर्ड पोर्टल पर अनिवार्यतः प्रतिदिन इन्द्राज किया जाये। सहयोगी विभाग को भी प्रोत्साहित किया जावे कि उनके स्तर से की जा रही गतिविधियों की प्रगति की डाटा एंट्री जन आंदोलन डैशबोर्ड पर नियमित हो। सितंबर माह में आयोजन होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार है। 01 सितंबर को राज्य स्तर पर पोषण माह का आयोजन, 02 सितंबर को एनीमिया कैम्प आयोजन, 03 सितंबर को वीएचएसएनडी में पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर चर्चा, महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को उनके मिलने वाली राशि का उपयोग उनके स्वास्थ्य एवं पोषण में किये गये जाने पर चर्चा, 04 सितंबर को एनीमिया कैम्प आयोजन, 05 सितंबर को एनीमिया पर वेबीनार का आयोजन, 06 सितंबर को वृद्धि अनुश्रवण पर नारा लेखन, 07 सितंबर को वृद्धि मापन पर वेबीनार, 08 सितंबर को वृद्धि मापन पर सेक्टर स्तरीय गतिविधि, 09 सितंबर को वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण, 10 सितंबर से 16 सितंबर तक वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण, 17 सितंबर को वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा, 18 सितंबर को व्यंजन प्रतियोगिता, स्व सहायता समूह के सहयोग से स्थानीय पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, 19 सितंबर को पूरक आहार जागरूकता गतिविधियां, 20 सितंबर को स्थानीय खाद्य पदार्थों के संबंध में प्रदर्शनी, जनजागरूकता का आयोजन, 21 सितंबर को स्तनपान का महत्व, 22 सितंबर को पर्यावरण सुरक्षा आधारित कार्यक्रम, 23 सितंबर को आंगनबाड़ी, स्कूल स्तर पर खेल-खेल में पोषण ज्ञान प्राप्त करने संबंधी गतिविधियां, 24 सितंबर को खेल आधारित शिक्षा पर परवरिश के चैम्पियन कार्यक्रम पर पालक सत्र का आयोजन, 25 सितंबर को पोषण ट्रैकर एप् का प्रभावी क्रियांवयन, 26 सितंबर को खेल भी पढ़ाई भी विषय पर राज्य स्तरीय वेबीनार, 27 सितंबर को जल संरक्षण विषय पर जनजागरूकता कार्यक्रम, 28 सितंबर को वेस्ट वॉटर उचित निपटान, 29 सितंबर को पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर राज्य स्तरीय वेबीनार तथा 30 सितंबर को जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button