छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना हमें अपने समाज में सेवा कार्य करने का अवसर देता है और हमें अपने कर्तव्यकाल में अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना है – अतुल कुमार वर्मा

Ghoomata Darpan

जनकपुर।एमसीबी। राष्ट्रीय सेवा योजना हमें अपने समाज में सेवा कार्य करने का अवसर देता है और हमें अपने कर्तव्यकाल में अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना है
शा.नवीन महाविद्यालय जनकपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए संस्था प्राचार्य अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि हमें लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है साथ ही उन्हें साक्षरता, स्वच्छता कार्यक्रम से भी जोड़ना है इसी से व्यक्तित्व का विकास होगा और हमारा देश, समाज और सुदृढ़ होगा
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य अतुल कुमार वर्मा ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया । राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य तथा उसके अतीत और वर्तमान के बारे में परिचय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी परमानंद ने दिया , स्वयंसेवक बालेन्दु सिंह ने इसमें स्वयंसेवकों के कर्तव्य के बारे में बताया, पूर्व स्वयंसेवक नितीश कुमार साहू ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के बारे में अपने अनुभव साझा किए कहा की शिविर जो अनुभव प्राप्त होता है उसका प्रभाव जीवनभर बना रहता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिन्ह के बारे में एम ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा उजाला सोनी के द्वारा बताया गया की यह चक्र जीवन के निरंतरता का सूचक है,जो स्वयंसेवक इस वैज को धारण करता है उसके हृदय में कर्तव्य की भावना हमेशा विद्यमान रहनी चाहिए। हिन्दी के सहायक प्राध्यापक महावीर पैकरा ने कहा आज की युवा पीढ़ी ही कल का भविष्य है इसी के कन्धों पर आने वाले समय में देश की बागडोर रहेगी
कार्यक्रम में अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक हेमंत बंजारे, डॉ विनीत कुमार पाण्डेय, अतिथि व्याख्याता अर्थशास्त्र गितिका वर्मा, अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र डॉ दीपशिखा पटेल, अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान आशुतोष वर्मा, अतिथि शिक्षण सहायक गणित नुकेश निषाद, अतिथि शिक्षण सहायक वाणिज्य शकील खान, प्रयोगशाला तकनीशियन महरोज बेगम, स्वयंसेवक उजाला सोनी, युवराज सिंह, अरविंद सिंह, विद्धा सागर, मुकेश यादव, चन्द्र प्रताप, हिमांशु कुमार बैगा, हिमांशु गुप्ता,शिव जैसवाल, द्वारिका प्रसाद, बालेन्दु सिंह, अर्चना जैसवाल, शमीम खान,कमलेश कुमार बैगा,रमेश कुमार यादव, रघुवीर बंसल राजाराम सिंह परस्ते, सहित बडी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button