छत्तीसगढ़
भारत के चंद्रयान-3 की सफलता पर पूरे देश में जश्न का माहौल

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। भारत के चंद्रयान-3 ने आज इतिहास रचते हुए चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग की है. ऐसा करने वाला भारत पहला देश बन गया है. इस सफलता पर पूरे देश में जश्न का माहौल है.वही मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में स्थानीय लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर जम कर भारत माता के जयकारों के साथ पड़ाका फोड़ा गया व वनडे मातरम के नारे गये और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई । स्तानीय लोगो के द्वारा कहा गया कि आज हम चांद पर पहुँच गये जिसको लेकर के आज हम सब लोग खुशी मन रहे है हम लोग वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद देते है जिनकी मेहनत से आज हम लोग चांद पर पहुँचे है ।