नगर पालिका परिसर के पास लाकर के लगभग 200 गाय बेलो को लेकर घेरकर रखा हुआ है,महिलाओं का आरोप है कि ये हमारी फसल चोपट रही है हमे निज़ात दिलाया जाये
गोटन योजना व रोका छैका योजना की बड़ी बड़ी बात करने वाली प्रशासन की पोल यहा की महिलाओं के द्वारा खोलकर रख दिया गया हैं, रातभर बैकुंठपुर में गाय बेल को लाकर अपनी मांग को मनाने की अनोखी पहल की गई है, आखिर कब मिलेगा इनसे निजात। सभी जगहों की यह समस्या है, गाय पालक अपने गायो को खुला छोड़ देते हैं, गाये सड़कों में मिलती है,वही से खतो में लगी फसल को नुकसान भी पहुचती है, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा होना स्वाभाविक है
बैकुंठपुर । कोरिया ।नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 19 और 20 जूना पारा केनापारा की महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा उनके खेत में बाहर के गौवशो के द्वारा खेत चरने की समस्या को लेकर के लगभग 200 से से ज्यादा गौवशो को बैकुंठपुर नगर पालिका परिसर के अंदर लाकर के रख दिया गया एवं वहीं पर लगभग सभी महिलाएं कई घंटे बितने के बाद भी नगर पालिका में ही गौवशो को घैर करके रखे है जनपद सीईओ साहब के समझाइए देने के बाद भी महिलाएं नहीं मानी उनका कहना कि जब तक हमारी खेती किसानी के समस्या का हल इन आवारा गाय बैलों का नहीं होगा हम लोग यहीं पर गाय बैलों को घैर करके रखे रहेंगे रात 11 बजे से महिलाएं यही बैठी है पर कोई भी जवाबदारी जनप्रतिनिधि उनकी समस्या सुनने बैकुंठपुर नगरपालिका परिसर नहीं पहुंच पाया है यह है छत्तीसगढ़ की गोठान योजनाओं की पोल खोलकर रख दी है यहाँ की महिलाओँ के द्वारा ।