एमसीबी जिले में नए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने किया पदभार ग्रहण
मनेंद्रगढ़/1 जून 23/ जिले के नए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। ज्ञातव्य है कि राज्य शासन के द्वारा एसपी टीआर कोसिमा का स्थानांतरण सेनानी बिलासपुर के पद पर किया गया है उनके स्थान पर सिद्धार्थ तिवारी को ज़िले का नया कप्तान बनाकर भेजा गया है। एसपी कार्यालय पहुंचने पर श्री तिवारी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया तत्पश्चात् उन्होंने जिले का पदभार ग्रहण किया। पूर्व पुलिस अधीक्षक टीआर कोसिमा द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी को जिले के कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी देते जिले का
चार्ज सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया एवं थाना प्रभारियों की बैठक लेकर तत्परतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वे मूलतः दिल्ली के निवासी हैं। इसके पूर्व वे पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव और पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ थे।