मेंहदी प्रतियोगिता में निशा को मिला पहला स्थान, खुशबू द्वितीय,आदर्श पैरामेडिकल परिसर में हुआ आयोजन, बच्चों ने मेहंदी के माध्यम से दिखाई अपनी प्रतिभा
हरितालिका तीज हमारी संस्कृति का प्रतीक है और हर साल की तरह इस बार भी संस्था में तीज के त्योहार के मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है- श्रीमती पूजा वस्त्रकार
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सबसे बड़े त्यौहार हरितालिका तीज के पूर्व जिले के मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं के लिये मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के आमाखेरवा रोड स्थित परिसर मे आयोजित इस मेहंदी प्रतियोगिता मे संस्था की सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सभी छात्राओं ने अपने और आये निर्णायकों के हाथो पर अलग अलग सुन्दर मेहंदी रचा कर प्रतियोगिता जितने के लिये अपनी पुरजोर दावेदारी प्रस्तुत की।
आपको बता दें इस प्रतियोगिता मे संस्था की 15 छात्राओं ने हिस्सा लिया जिनमे से विजेताओं में प्रथम स्थान पर निशा द्वितीय स्थान पर खुशबू पाल तृतीय स्थान पर पार्वती, सांत्वना अंजली यादव और मीना
का चयन संस्थान की सह संचालक श्रीमती संजू सोनी और निर्णायक श्रीमती पूजा वस्त्रकार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आदर्श पैरामेडिकल संस्था की सह संचालक संजू सोनी ने कहा की हिंदू धर्म में हरितालिका तीज पर्व का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार जहाँ मनुष्य को प्रकृति से जोड़ता है वही शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि के लिए शिव जी और मां पार्वती की आराधना करती हैं। व्रत रखकर प्रकृति, हरियाली की भी पूजा करती हैं साथ ही हरे रंग के वस्त्र, चूड़ियां पहनकर अपनी सखियों के साथ झूला झूलती हैं। पारंपरिक गाने गाकर एक-दूसरे को बधाइयां भी देती हैं।
मेहंदी प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती पूजा वस्त्रकार ने इस अवसर पर कहा की हरितालिका तीज हमारी संस्कृति का प्रतीक है और हर साल की तरह इस बार भी संस्था में तीज के त्योहार के मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
पूजा वस्त्रकार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को हरितालिका तीज की बधाई दी और छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता से छात्राओं की क्रियाशीलता, सृजनात्मकता, एकाग्रता एवं मिलकर कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। आदर्श पैरामेडिकल संस्था के संचालक रमेश सोनी ने सभी छात्राओं और महिलाओं को हरितालिका तीज की बधाई दी और कहा की इस तरह के कार्यक्रमों से आपस में एकता का संचार होता है एवं हमें अपनी संस्कृति को मजबूत बनाने की इच्छा जागृत होती है।
शिक्षक सोहन यादव ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा की हिंदू परंपरा में हरतालिका तीज व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए कठोर व्रत का पालन करती हैं। इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा का विधान है वहीं कुछ अविवाहित महिलाएं भी अच्छे जीवन साथी की कामना लेकर यह व्रत रखती हैं।
मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान अंजली यादव, मनीषा, नंदिनी, अल्पा, प्रीति, सरिता सारथी, गीता, प्रीति, मीना, सुनीता, संगीता, सुशीला, भुनेश्वरी, पूनम पार्वती नम्रता मीनाक्षी प्रीतम खुशबू चांद कुमारी मानसी नेहा सोनू नैंसी अनुराधा जया रोशनी रोहन सिंह दीपक उपस्थित रहे।