अधिवक्ता संघ मनेन्द्रगढ़ के द्वारा दिनांक 4/9/2023 को एक दिवस न्यायालय कार्य से विरत रहने की सूचना
अधिवक्ता संघ मनेन्द्रगढ़ के द्वारा दिनांक 4/9/2023 को संघो के राज्य स्तरीय आवाहन पर मांगों की पूर्ति हेतु शासन के ध्यानाकर्षण के लिए एक दिवस न्यायालय कार्य से विरत रहने के संबंध में एक सूचना उनके द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट मनेन्द्रगढ़, जनकपुर को दिया गया

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। अधिवक्ता संघ मनेन्द्रगढ़ के सचिव सुरजभान सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर अधिवक्ता संघ के अगुवाई में संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त अधिवक्ता संघ के सामूहिक निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने मृत्यु दावा राशि 10 लाख रुपए करने एवं सामूहिक जीवन बीमा लागू किए जाने की मांगो को लागू किए जाने हेतु राज्य शासन के ध्यानाकर्षण करने के लिए प्रदेश व्यापी एक दिवसीय दिनांक 4 /9/ 2023 दिन सोमवार को संपूर्ण दिवस के लिए न्यायालय कार्य से विरत रहने हेतु प्रस्तावित/ आदेशित किया गया है, अधिवक्ता संघ मनेन्द्रगढ़,एमसीबी उक्त आवाहन अनुसार निर्धारित दिवस व समय को प्रदेश स्तरीय आवाहन व प्रस्तावित अनुसार दिनांक 4/9/ 2023 दिन सोमवार को संपूर्ण दिवस के लिए न्यायालय कार्य से विरक्त रहेंगे वही अधिवक्ताओं ने निवेदन किया है कि समस्त न्यायालय के समक्ष नियत तिथि के समस्त प्रकरणों में सामान्य तिथि दिया जाकर अधिकता संघ को सहयोग प्रदान करने की मांग की है ।