छत्तीसगढ़
ग्रामीणों को जमीन खाली करने का नोटिस ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, 25 वर्षो से रह रहे है ग्रामीण

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के मनवारी ग्राम पंचायत के 30 से ज्यादा ग्रामीण अपना अस्थाई पट्टा लेकर पहुँचे कलेक्ट्रेट कार्यालय, कलेक्टर को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार, वर्ष 2002 ,03 में पट्टा दिया गया था जिसमे दो साल का अधिकार पट्टे दार रखने का अधिकार रहेगा वही पट्टे दार उक्त भूमि को केवल कृषि हेतु उयोग करेगा उस जमीन के किसी भाग का उपयोग किसी अन्य उपयोग अन्य परियोजना में नही करेगा । सरपंच सचिव के द्वारा ग्रामीणों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया है, ग्रामीणों के द्वारा कहा गया 25 वर्षो से घर बनाकर काबिज है । आइए आप को सुनाते है क्या कह रहे है मनवारी के ग्रामीण