अब कानून बन जाने के कारण महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण लोकसभा व विधानसभा में मिला है- जया कर
33 प्रतिशत आरक्षण बिल पास होने पर भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय में बाजे गाजे के साथ भव्य रैली महिला मोर्चा के द्वारा निकाला गया और एक दूसरे को गुलाल लगा कर मीठा खिलाया गया
महिला मोर्चा ने 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने पर खुशी । गांधी चौक में जम कर मनाई खुशी । बाजे गाजे के साथ निकली रैली । एक दूसरे को गुलाल लगा कर खिलाई मिठाई
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण बिल देश के प्रधानमंत्री के द्वारा लाया गया जिसके बाद महिलाओं के चेहरे पर खुशी दौर गई इसको लेकर के महिला मोर्चा के द्वारा मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक से रैली निकाली गई जो मुख्य चौक चौराहो से होते हुए वापस गांधी चौक पहुची जहाँ महिला मोर्चा के द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर मुँह मीठा किया गया व जम कर प्रधानमंत्री के नारे लगाए गए इस अवसर पर जया कर (पूर्व जिला अध्यक्ष ) महिला मोर्चा ने कहा कि हम सभी महिलाये बहने आज पूरे देश मे जश्न मना रही है बहुत ही हर्ष का विषय है कि भारती जनता पार्टी की मोदी सरकार ने हम महिलाओ की चिंता की और 33 प्रतिशत आरक्षण पास किया और महिलाओं का सम्मान किया अब लोकसभा में और विधानसभा में हमारी बहने चुन कर जाएंगी और अपनी बात रखेंगी आज हम नही बल्कि पीर भारत मे हमारी बहने खुशिया मना रही है आज तक कही न कही महिलाये राजनीति से वंचित रह जाती थी लेकिन अब कानून बन जाने के कारण महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण लोकसभा व विधानसभा में मिला है वही गीता पासी (मंडल अध्यक्ष ) महिला मोर्चा ने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आज महिला आरक्षण पर 33% आरक्षण देकर एक इतिहास इनके द्वारा रच दिया गया है अब महिलाएं भी विधानसभा व संसद में 33% जा सकेगी जो कि हर्ष की बात है ।