एनएसयूआई के द्वारा ई डी के कार्यवाही के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन
मनेंद्रगढ़। एमसीबी । एनएसयूआई के द्वारा ई डी के कार्यवाही के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन । कांग्रेस के नेताओ के द्वारा जम कर की गई नारे बाजी । एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में किया गया पुतला दहन । बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता मौजूद । पुलिस और कांग्रेस के नेताओ में पुतला को लेकर हुआ छीना झपटी । मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे । एनएसयूआई के स्वप्निल सिंहा ने बताया कि देश मे आज मोदी सरकार के द्वारा जिस भी राज्य में चुनाव होता है वहा हमारे शीर्ष नेताओं को परेशान किया जा रहा है । हमारे प्रदेश में जिस प्रकार से बारबार ई डी के द्वारा छापेमारी की जा रही है, हमारे मुख्यमंत्री को परेशान किया जा रहा है ।इसके विरोध मे आज पुतला दहन किया गया है । कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जहाँ जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहां पर मंत्रियों को परेशान किया जा रहा उसके विरोध मे सभी कांग्रेस जनो के द्वारा विरोध किया जा रहा हैं । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी युवा कांग्रेस के हाफिज मेमन शुगुप्ता बक्स, बलबीर सिंह,सुरेन्द्र सिंह मखीजा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।