विनय पैकरा,वन परिक्षेत्राधिकारी,सोनहत के विवादित बोल
जंगल की गिट्टी से बन रही सड़क, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, ठेकेदार व वन विभाग की मिली भगत आई सामने
विनय पैकरा,वन परिक्षेत्राधिकारी,सोनहत के विवादित बोल
सोनहत। कोरिया । जिले के सोनहत विकासखण्ड के ग्राम अमहर से चंदहा तक 5 किमी डब्लूबीएम सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। सड़क पहले भी विवादों में बनी रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग ने सड़क के निर्माण से पहले ही करीब 60 फीसदी राशि निकाल ली है। इसके बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए वन विभाग ने हड़बड़ी में सड़क का निर्माण शुरू करा दिया है। अब सड़क निर्माण में चल रही मनमानी से ग्रामीण नाराज हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा सड़क निर्माण का विरोध करने पर उन्हें ठेकेदार व विभाग के लोग डरा धमका रहे हैं। ग्रामीण बता रहे हैं कि डब्लूबीएम सड़क निर्माण के लिए निर्माण सामग्री की गुणवत्ता अच्छा होना बेहद जरूरी है लेकिन निर्माण में जंगल से ही पत्थर व मिट्टी डालकर सड़क बनाई जा रही है।
वन विभाग द्वारा सारे नियमों को दरकिनार कर जंगल में खुदाई कर पत्थर व मिट्टी को जेसीबी की सहायता से फैलाकर सड़क बनाई जा रही है। सड़क पर न रोड रोलर चलाई जा रही है और ना ही कंपैक्टर। सड़क निर्माण के दौरान साइट पर न इंजीनियर मौजूद रहे, न ही ठेकेदार, जेसीबी चला रहे कर्मचारी से जब कार्य की जानकारी ली गई व ठेकेदार के बारे में पूछा गया तो उसने भी भंवरलाल का नाम लिया। बता दें कि यह वही भंवरलाल हैं जिसकी पैठ वन विभाग के निचले स्तर से लेकर मंत्रालय तक बनी हुई है।
राजू (जे सीबी )चालक
कर्मचारी ने बताया कि वह यहां का नहीं है, राजस्थान से आकर यहां काम कर रहा है।