छत्तीसगढ़
जान जोखिम में डालकर पकड़ रहे है मछली,कभी भी हो सकती है दुर्घटना
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी । अम्बिकापुर की और जानेवाली NH में ग्राम लाई के पास हसदेव नदी में डेम को खोला गया है, जिसमें डेम के खुलते ही मछली पकड़ने की होड़ वहा के लोगो बीच लग गई है, वे अपनी जान को जोखिम में डालकर मछली पकड़ रहे हैं।
प्रशासन इस पर तत्काल कार्यवाही करे अन्यथा कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं ।