कैलाशपुर बोडार के बाद लटमा में बनेगा रजवार समाज भवन, विक्रमपुर में बनेगा गोंड समाज का भवन विधायक ने किया भूमिपूजन

सोनहत।एमसीबी। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरों अपने एक दिवसीय प्रवास पर सोनहत पहुचे इस दौरान ग्राम लटमा के ग्रामीणों ने स्वागत किया इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने विभिन्न ग्रामो में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया
विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत लटमा में 10 लाख की लागत से बनने वाले राजवाडे समाज के सामाजिक भवन का भूमि पूजन किया, ग्राम पंचायत नौगई में 5 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सीसी सड़क (पंचायत भवन से खालपारा तक) का भूमि पूजन किया, ग्राम पंचायत बोडार के विक्रमपुर में गोंड समाज के सामाजिक भवन का व पोड़ी पारा में भगत घर के पास एवं कछाड़ी के छिंगुरा में बहुप्रतीक्षित पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया किया, विधायक ने ग्रामीणों के बीच जन चौपाल लगाकर आमजन को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर सभी को लाभ लेने अपील किया तथा मांग एवं समस्याओं को त्वरित निराकरण कर निराकरण का आश्वासन दिया ।