जिले में भ्रमण कर रहा पोषण रथ,पोषण रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, प्रखंडों का परिभ्रमण कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी । केंद्र प्रायोजित पोषण अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष 01 से 30 सितंबर तक की अवधि को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के लिए पोषण रथ की प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पोषण रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, प्रखंडों का परिभ्रमण कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। पोषण अभियान के तहत 01 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है पोषण माह 2024 अंतर्गत 01 सितम्बर से 30 सितंबर 2024 तक प्रतिदिन आयोजित किए जाने वाले गतिविधि कैलेण्डर एवं सहयोगी विभागों की कार्य दायित्व की कार्ययोजना तैयार की गयी है। पोषण माह 2024 अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं, नगरीय निकायों, सहयोगी विभागों स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मण्डलों, युवा समूहों, नेहरू युवा केन्द्रों, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर आदि के साथ समन्वय कर जिला स्तर पर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर पोषण माह सितम्बर 2024 का प्रभावी आयोजन करने का कष्ट करें। पोषण माह के दौरान की जाने वाली समस्त गतिविधियों को जन आंदोलन के डैशबोर्ड पोर्टल पर अनिवार्यतः प्रतिदिन इंद्राज किया जाये। सहयोगी विभाग को भी प्रोत्साहित किया जावे कि उनके स्तर से की जा रही गतिविधियों की प्रगति की डाटा एंट्री जन आंदोलन डैशबोर्ड पर नियमित हो। सितंबर माह में आयोजन होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार है। 01 सितंबर को राज्य स्तर पर पोषण माह का आयोजन, 02 सितंबर को एनीमिया कैम्प आयोजन, 03 सितंबर को वीएचएसएनडी में पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर चर्चा, महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को उनके मिलने वाली राशि का उपयोग उनके स्वास्थ्य एवं पोषण में किये गये जाने पर चर्चा, 04 सितंबर को एनीमिया कैम्प आयोजन, 05 सितंबर को एनीमिया पर वेबीनार का आयोजन, 06 सितंबर को वृद्धि अनुश्रवण पर नारा लेखन, 07 सितंबर को वृद्धि मापन पर वेबीनार, 08 सितंबर को वृद्धि मापन पर सेक्टर स्तरीय गतिविधि, 09 सितंबर को वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण, 10 सितंबर से 16 सितंबर तक वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण, 17 सितंबर को वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा, 18 सितंबर को व्यंजन प्रतियोगिता, स्व सहायता समूह के सहयोग से स्थानीय पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, 19 सितंबर को पूरक आहार जागरूकता गतिविधियां, 20 सितंबर को स्थानीय खाद्य पदार्थों के संबंध में प्रदर्शनी, जनजागरूकता का आयोजन, 21 सितंबर को स्तनपान का महत्व, 22 सितंबर को पर्यावरण सुरक्षा आधारित कार्यक्रम, 23 सितंबर को आंगनबाड़ी, स्कूल स्तर पर खेल-खेल में पोषण ज्ञान प्राप्त करने संबंधी गतिविधियां, 24 सितंबर को खेल आधारित शिक्षा पर परवरिश के चौम्पियन कार्यक्रम पर पालक सत्र का आयोजन, 25 सितंबर को पोषण ट्रैकर एप् का प्रभावी क्रियांवयन, 26 सितंबर को खेल भी पढ़ाई भी विषय पर राज्य स्तरीय वेबीनार, 27 सितंबर को जल संरक्षण विषय पर जनजागरूकता कार्यक्रम, 28 सितंबर को वेस्ट वॉटर उचित निपटान, 29 सितंबर को पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर राज्य स्तरीय वेबीनार तथा 30 सितंबर को जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।