पौधारोपण शिविर लगाकर विद्यार्थियों के माध्यम से व्यापक पौधारोपण करने की शपथ ली गई
मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी। शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक कुमार के मुख्य आतिथ्य में एवं डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश राजपूत के विशिष्ट आतिथ्य में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रॉस समिति, रेड रीबन क्लब के विद्यार्थियों एवं उपस्थित स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई द्वारा शपथ दिलाई गई। एवं बढ़े हुए तापमान देखते हुए कर्त्तव्य की दृष्टि से फलदार पौघों का रोपण किया गया एवं आगामी मानसून आने पर पौधारोपण शिविर लगाकर विद्यार्थियों के माध्यम से व्यापक पौधारोपण करने की शपथ ली गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के द्वितीय चरण में निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
शपथ एवं पौधारोपण कार्यक्रम में सुनील कुमार गुप्ता विभागाध्यक्ष भौतिकशास्त्र, शरणजीत कुजूर ग्रंथपाल डॉ. रामजी गर्ग अतिथि व्याख्याता श्रीमती नीलम द्विवेदी अतिथि व्याख्याता, पुष्पराज सिंह अतिथि व्याख्याता, रामनिवास गुप्ता अतिथि व्याख्याता, शुभम गोयल अतिथि व्याख्याता नफीसा बानो अतिथि व्याख्याता, मनीष कुमार श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-दो, सुनीत जाँनसन बाड़ा डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, बी.एल. शुक्ला प्रयोगशाला तकनीशियन, हेमन्त सिंह लिपिक सहायक, कु. साधना लिपिक सहायक, प्रदीप मलिक, भोले प्रसाद रजक, सतीश सोनी, पारस तिग्गा ने सहभागिता की। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पूनम निराला, द्वितीय रश्मि, तृतीय दीपाली यादव, भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम नम्रता सिंह, द्वितीय करिशमा यादव, तृतीय सुभांशु सोनी आए । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. विश्नोई ने सभी के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।