Uncategorized
त्रिपुरा और मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बहुमत मिलने पर
गांधी चौक में आतिशबाजी कर जमकर नारेबाजी की
मनेन्द्रगढ़ । त्रिपुरा और मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बहुमत मिलने और नागालैंड में भाजपा की सीट बढ़ने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं नें एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में आतिशबाजी कर जमकर नारेबाजी की । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया । आपको बता दें कि मिजोरम और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान का परिणाम आने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही थी. जैसे ही मतगणना का कार्य पूरा हो गया उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देना शुरू कर दिया । इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नें कहा की जिस तरह से दो राज्यों में भाजपा नें परचम लहराया है, ठिक उसी तरह आनें वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का परिणाम भाजपा के झोली में जायेगी और सरकार बनायेगी । मनेंन्द्रगढ की गांधी चौक में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर आतिशबाजी और नारेबाजी करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया ।
- बाईट-1- अनिल केसरवानी, जिला अध्यक्ष एमसीबी