छत्तीसगढ़
नाग पंचमी के अवसर पर श्री श्री कर्मघोंघेश्वर धाम सेवा समिति के द्वारा रामायण का अयोजन किया गया
मनेंद्रगढ।एमसीबी। ग्राम पंचायत साल्ही में स्थित श्री श्री कर्मघोंघेश्वर धाम मन्दिर मे नाग पंचमी के अवसर पर श्री श्री कर्मघोंघेश्वर धाम सेवा समिति के द्वारा रामायण का अयोजन किया गया, साथ ही भोग भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम में रामायण का आयोजन प्रकाश जायसवाल (रज्जू जायसवाल)के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से साल्ही के सचिव गौरीशंकर शर्मा, ग्राम पंचायत के सरपंच रामबाई श्याम, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अमर सिंह श्याम ,कर्मघोंश्वर धाम मन्दिर के पुजारी गणेश प्रसाद मिश्रा आदि। भक्त गण उपस्थित रहे रामायण कार्यक्रम के गायक मनु कुमार पनिका, ढोलक मास्टर लल्लू पनिका, दूर दराज से आए हजारों के भीड़ मे श्रद्धालु उपस्थित रहे।