छत्तीसगढ़
नौनिहाल बच्चे ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचायेगे- प्रभा पटेल
मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी। सेक्टर मनेंद्रगढ़ शहरी के वार्ड नं.5 व 17 में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल और वार्ड पार्षदों नागेन्द्र जयसवाल की उपस्थिति में हरेली तिहार के अवसर पर आगनबाडी केंद्रो में पौधा लगाया गया । नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षद के द्वारा आंगनबाड़ी में बच्चो के साथ गरम भोजन कर भोजन की गुड़वत्ता भी देखी गई ।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल ने सन्देश दिया कि अभी से हम बच्चों को आज हरेली तिहार पर उन्हें वृक्षों के महत्व को समझा रहे हैं आने वाले समय में यह नोनिहल बच्चे ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचायेगे।