विश्व पर्यटन दिवस पर ईको क्लब द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
गोंडवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क के निर्माण की प्रक्रिया एवं महत्व से उपस्थित छात्र-छात्राओं को अवगत् कराया
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में गठित ईको क्लब द्वारा पर्यावरण जागरूकता एवं पर्यावरण की दिशा में सतत् उल्लेखनीय कार्य में संलग्न होकर पर्यावरण के विद्यार्थियों के लिए विश्व पर्यटन दिवस पर शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। शैक्षणिक भ्रमण के लिए गोंडवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क मनेन्द्रगढ़ का भ्रमण प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संयोजन में डॉ. नसीमा बेगम अंसारी, कमलेश पटेल के सहसंयोजन में किया गया। इस अवसर पर विशेष वक्ता के रूप में विंध्यवासिनी सिंह अधीक्षक भूवैज्ञानिक भारतीय भूवैज्ञानिक संस्थान रायपुर एवं आशीष बाधवानी वरिष्ठ भूवैज्ञानिक के द्वारा उपस्थित होकर विशेष वक्ता के रूप में व्याख्यान देते हुए गोंडवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क के निर्माण की प्रक्रिया एवं महत्व से उपस्थित छात्र-छात्राओं को अवगत् कराया एवं प्रकृति के ईको सिस्टम को समझाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं की भी सहभागिता रही। कुल 72 विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. विश्नोई ने रायपुर से व्याख्यान के लिए उपस्थित हुए भूवैज्ञानिकों के प्रति एवं वनमंडल मनेन्द्रगढ़ के प्रति आभार प्रकट किया।