शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजन
शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ जो कि जिले का अग्रणी महाविद्यालय है, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में अतिथि क्रीड़ा अधिकारी सुमित कुमार तिवारी के संयोजन में महाविद्यालय में व्याख्यान एवं विविध खेलो का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. विश्नोई ने खेल के महत्व, प्रकार बताते हुए अपने रूचि के खेलो में सहभागिता करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। आगामी समय में सेक्टर लेवल पर आयोजित होने वाले खेलो के लिए चयन प्रक्रिया हेतु प्रतिदिन अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है, प्रमुख रूप से बॉलीवाल, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, बेडमेंटन, चेस, क्रिकेट, एथलेटिक्स का अभ्यास राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रारम्भ कर दिया गया है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने सहभागिता की। मुख्य रूप से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करने हेतु डॉ. अरूणिमा दत्ता, सुनील कुमार गुप्ता, कमलेश पटेल, डॉ. रेनु प्रजापति, रामनिवास गुप्ता, पुष्पराज सिंह, मनीष कुमार श्रीवास्तव, हेमन्त सिह, कन्या महाविद्यालय से डॉ. वर्षा तिवारी, मनीष पोर्ते उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अतं मे सुमित कुमार तिवारी, ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।