दूसरा दिन श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन सम्पन्न

मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी । श्री श्याम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में आज दूसरा दिन श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया. जहां मंदिर परिसर में ज्योति पाठ के दौरान भगवान श्री राम जानकी का विवाह महोत्सव मनाया गया. जिसमें नगर के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि बीते पांच दिवसीय चलने वाले इस आयोजन में प्रथम दिवस 29 अप्रैल को श्री श्याम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन का सुभारम्भ भब्य कलस यात्रा के साथ सुरुआत किया गया. वही आयोजन के आज दूसरे दिन मंदिर परिसर में भगवान श्री राम और जानकी के विवाह का महोत्सव मनाया गया.
धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. सभी भक्त इस महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए आतुर दिखाई पड़ रहे थे. मनेन्द्रगढ़ नगर में श्याम भक्तों के दीवानों की एक बड़ी तादाद है, इसके अलावा अन्य कई जिलों व राज्यों से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का निरंतर आना लगा हुआ है. इस महोत्सव में रोजाना धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे. जिसके लिए सीकर राजस्थान से विद्वान आचार्यों का भी आगमन हो चुका है. इन आचार्यों के सानिध्य में सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जा रहे हैं।