विवेकानन्द महाविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत आयोजन

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ केें स्वर्ण जयंति वर्ष में राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत गृहविज्ञान विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पोषण संबंधित कई विषयो पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से सुपोषण के महत्व को संमझाते हुए कुपोषण से बचाव के लिए आहार आयोजन बताया गया संतुलित आहार की थाली कैसे तैयार कि जाये समझाया गया, इसी क्रम में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मिलेट्स के महत्व, मिलेट्स की उपयोगिता संबंधी व्याख्यान भी दिया गया मिलेट्स के उपयोग से रोगो की रोकथाम एवं रोक प्रतिरोधक शक्ति को बढाने की जानकारी देते हुए गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ. सरोज बाला श्याग विश्नोई के द्वारा प्रतिदिन आपनी जीवन शैली में मिलेट्स (मोटा अनाज ) को सम्मिलित करने के लिए विद्याथियों को जागरूक किया तथा विद्याथियों को अपने घर में अपनी माताओं को भी मिलेट्स के महत्व को समझाने एवं भोजन में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया।