हमारा उद्देश्य है धर्म ,शिक्षा,संस्कार के प्रति जाकर लोगो को जागरूक करना है- जया कर
श्रीमती कृष्णा निशी, डॉ. पूर्णिमा सिंह, सुखमंती सिंह, इंदिरा सेंगर का उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया गया
मनेंद्रगढ़।एमसीबी। एकल विद्यालय अभियान ग्राम संगठन महिला वर्ग का प्रशिक्षण सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में नीरज अग्रवाल,मुख्य अतिथि में श्रीमती इंदिरा सेंगर, श्रीमती अनीता फरमानिया, श्रीमती सरोज पांडे, डॉ. पूर्णिमा सिंह के अतिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
श्रीमती कृष्णा निशी, डॉ.पूर्णिमा सिंह, सुखमंती सिंह, इंदिरा सेंगर का उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया गया
ग्रामीण क्षेत्रो में चलाए का रहे एकल विद्यालय अभियान को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करना है जिसको लेकर सरस्वती शिशु मंदिर में यह आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे इस अभियान व अपने धर्मो के बारे में अटल रहना वही कार्यक्रम में जानकारी देते हुये एकल विद्यालय की उपाध्यक्ष श्रीमती जयाकार ने बताया कि एकल विद्यालय को लेकर जो प्रशिक्षण चल रहा है उसमें हमारे गांव की जो एसएससी महिलाये है उनके संघ के द्वारा जो स्कूल चल रहे है उनके सम्पर्क में एक अंचल में 10 सच है, एक संच में 30 स्कूल है उनको हम प्रशिक्षण के द्वारा तैयार कर रहे है कि गांव में जाकर के जो हमारा उद्देश्य है धर्म ,शिक्षा,संस्कार के प्रति जाकर लोगो को जागरूक करना है, एकल विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा ने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य भारत को विश्व गुरु बनाना है गांव में हम एकल विद्यालय के माध्यम से किस तरह से आचार्य के साथ मिलकर कार्य करेंगे आचार्य के अभिभावक के रूप में जो एसएसपी बहने हैं वह महत्वपूर्ण भूमिका मैं कार्य करना है ग्रामीण क्षेत्रों में एसएसपी बहनों के माध्यम से कार्य किया जाएगा, एकल विद्यालय के संयोजक श्रीमती सीमा सिंह ने कहा एकल विद्यालय के माध्यम से ग्रामीणों में शिक्षा संस्कार धर्म के प्रति जागरण करना हमारा उद्देश्य है इसको लेकर हम कार्य कर रहे है। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुश्री अंजलि चिखलदेकर,सुश्री देवती सिंह, श्रीमती चंपा गौरी साह, नवनीत कुशवाहा,परमेश्वर बघेल,कृष्णा यादव, श्रीमती सरोज अग्रवाल,श्रीमती शकुन्तला, श्रीमती विमला यादव, आर.डी. दीवान, प्रभु दयाल,प्रमोद कुशवाहा, प्रताप सिंह, राजेश यादव,पारस नाथ,स्कूल प्रसाद उपस्थित रहे ।