हमारा काम जनता की सेवा करना है में विधायक बन कर खुश हूं – पूर्व केंद्रीय मंत्री व भरतपुर विधायक रेणुका सिंह

मनेंद्रगढ़ ।एमसीबी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भरतपुर विधायक ने दिया बयान बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कहा कि मैं विधायक बन कर खुश हूं ,हमारा काम जनता की सेवा करना है, मैं सुखतरा गांव गई जहा पर 45 घर है 175 पब्लिक है मैने उस गांव के लोगो की तकलीफ देखा है । मैं तय कर ली हु, की जनता की सेवा करना है, मैं विधायक के रूप में सांसद के रूप में और दोनों सरकार में मंत्री के रूप के जनता कि सेवा किया है मेरा जीवन इसी में है, मैं तय कर ली हु, पार्टी जब भी जिम्मेदारी देती है मैं तो भारतीय जनता पार्टी की मण्डल अध्यक्ष से लेकर ट्राईबल मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संगठन में भी काम की हू । चार बार पार्टी ने टिकट दिया है , तीन बार विधायक बनी हु । मैं उनके साथ चटाई में बैठ कर काम करती हूं । मैं उनके दुःख दर्द को समझती हूँ, इस लिए महिलाये और मैं स्वयं एक महिला हु, फिर एक बार केबिनेट मंत्री के बयान पर बोली ये सब पार्टी तय करती है । पार्टी बोली जाओ भरतपुर में चुनाव लड़ो मैं चुनाव लडी और जनता ने अपना आशीर्वाद दिया, जब हमारी सरकार है तो जनता के लिए काम करना है ।