छत्तीसगढ़

हमारा मुख्य लक्ष्य आदिवासी समाज को मान-सम्मान देने, आदिवासी संस्कृति को सहेजना है- पारसनाथ राजवाड़े

विश्व आदिवासी दिवस’,संसदीय सचिव  पारसनाथ राजवाड़े के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम आयोजित,  जिला स्तरीय कार्यक्रम में 294 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र,

Ghoomata Darpan


कोरिया 09 अगस्त 2023/
जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं मुख्य आतिथ्य  परसनाथ राजवाड़े ने जिले की जनता को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य आदिवासी समाज को मान-सम्मान देने, आदिवासी संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ उनके लिए न्याय और रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में उन्होने हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा तथा अन्य हितग्राहियांे मूलक योजना के तहत सामग्री का वितरण किया।

मुख्य अतिथि एवं संसदीय सचिव  पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि राज्य शासन और जिला प्रशासन के प्रयास से विश्व आदिवासी दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ताकि हमारे आदिवासी भाई-बहनों का सम्मान किया जा सके तथा दूरस्थ इलाकों में रह रहे लोगों तक भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंच सके और वो भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाडे़ ने कहा कि आदिवासी हितों के लिए प्रतिबद्ध छत्तीसगढ़ सरकार ने साढ़े 4 वर्षों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ की है। हमारा मुख्य लक्ष्य आदिवासी समाज को मान-सम्मान देने, आदिवासी संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ उनके लिए न्याय और रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराना है।
कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने बताया की जिले में विगत वर्ष 2019 से अबतक 4178 व्यक्तिगत, 986 सामुदायिक एवं 184 सामुदायिक वन संसाधन पत्र इस प्रकार कुल 5348 वन अधिकार पत्र का वितरण किया जा चुका है तथा 7681 हितग्राहियों को सिंचाई हेतु सबमर्सिबल सोलर पंप, कृषकों को स्प्रिंकलर, मल्टीपरपज धन, गेहूं एवं मसाला पिसाई हेतु मिनी राइस मिल का वितरण किया जा चुका है। आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इा कार्यक्रम के 294 हितग्राहियों को वन अधिकार पटटा एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है।

इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग द्वारा 294 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा, तथा 283 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, कृषि विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को इलेक्ट्रानिक पंप, 5 हितग्राहियों को रागी व 5 हितग्राहियों को कोदो मिनिकिट, मछली पालन विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को आईस बॉक्स एवं जाल, उद्यानिकी विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को सब्जी मिनिकिट वितरण जिला वनोपज सहाकरी यूनियन मर्यादित विभाग द्वारा तेन्दुपत्ता बोनस वितरण, 17 हितग्राहियों को महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना छात्रवृत्ति, 212 हितग्राहियों को ऋण वितरण वन पटटाधारियों को जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित अंम्बिकापुर, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर एवं सोनहत के 32 हितग्राहियों को भूमि समतलीकरण डबरी निर्माण परकोलेशन टेक निर्माण एवं भूमि समतलीकरण मेढ़ बंधान सह भूमि सुधार कार्य डबरी निर्माण मुर्गी शेड निर्माण हेतु कुल 15 लाख 28 हजार राशि की स्वीकृति दी गई तथा 03 दिव्यांगजनों को समाज कलयाण विभाग द्वारा श्रवण यंत्र दिया गया।

कार्यक्रम में रामानुज प्रताप सिंहदेव पीजी कॉलेज, नवीन गर्ल्स कॉलेज, हायर सेकंडरी स्कूल सुंदरपुर, गर्ल्स स्कूल बनखेता चरचा, स्वामी आत्मानंद बैकुंठपुर के बच्चों तथा करमा टीम सोनहत द्वारा मनोहर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा गोंड, उरांव, खैरवार, चेरवा, अगरिया, कोल, कंवर, समाज के समाजप्रमुखों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  वेदांती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखों संयुक्त कलेक्टर  नीलम टोप्पो, एसडीएम बैकुण्ठपुर श्रीमती अंकिता सोम, गणमान्य नागरिक नजीर अजहर, योगेश शुक्ला, प्रदीप गुप्ता  सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी समेत स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button